हरिद्वार, मार्च 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। स्वच्छता के प्रेरित करने वाले सबसे अहम महकमें स्वास्थ्य विभाग खुद बीमारी को न्योता दे रहा है। बहादराबाद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भले ही मरीजों को उपचार दे रहा हो, लेकिन खुद का इलाज नहीं कर पा रहा है। अस्पताल के परिसर ओर प्रसव केंद्र के बाहर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। गंदगी के साथ ही खुले में मेडिकल कचरा भी पड़ा रहता है। कीड़े मकोड़े और जहरीले जानवरों का खतरा बना रहता है। गंदगी के कारण गर्भवती महिलाओं, जच्चा बच्चा और मरीजों को भी संक्रामक बीमारियां होने का भय बना रहता है। लेकिन लापरवाह अधिक इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। मरीजों का कहना है कि प्रसव केंद्र में साफ सफाई कर कूड़ा करकट बाहर ही फेंका जाता है। इसके बाद यहां से कूड़ा उठवाने पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...