देवरिया, नवम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता: शहर के देवरिया क्लब में शुक्रवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता के प्रति समर्पित सफाई कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने सम्मानित किया। जिलााधिकारी ने कहा कि सफाईकर्मी हमारे शहर की रीढ़ हैं, जो प्रतिदिन सुबह से ही नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली, छठ जैसे पर्वों पर सफाई कर्मियों द्वारा दिखाई गई निष्ठा और परिश्रम के कारण ही नगर की सुंदरता और स्वच्छता बनी रहती है। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि सफाई मित्रों की मेहनत और समर्पण से ही देवरिया स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। ईओ संजय तिवारी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए आधुनिक उपकर...