प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को स्वस्थ कुम्भ-सुरक्षित कुम्भ के तहत रविवार को स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेक्टर-दो स्थित 100 बेड के केंद्रीय अस्पताल के सभागार में हुए कार्यक्रम में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूक किया गया। डेटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया के तहत हुए कार्यक्रम में स्वच्छ संगम सेवक ओम प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य को मुख्य आधार है। स्वच्छता अपनाकर बीमारियों से बच सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ मनोज कौशिक ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...