पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिले में स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाने और शौचालय उपयोग के महत्व को आमजन तक पहुंचाने के लिए स्वच्छता जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, जिला योजना पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने कहा कि "स्वच्छता एक आदत नहीं, बल्कि जीवनशैली है। स्वच्छता जागरूकता रथ का उद्देश्य गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करना और हर परिवार को शौचालय निर्माण की दिशा में प्रेरित करन...