भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की खबर स्वच्छता के प्रति लापरवाह हैंं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रामपुर, एक संवाददाता। सरकार द्वारा पीएचसी में स्वच्छता पर प्रति माह हजारों रुपए खर्च किया जाता है। इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारी इसके प्रति लापरवाह हैं। जिसका परिणाम की शौचालय व इमरजेंसी वार्ड में हाथ धोने के लिए कोई साबुन है न ही हैंडवाश। इस स्थिति में जरुरत पड़ने पर सम्बंधित लोग बाहर से मिट्टी लाकर हाथ मलते हैं। इसके बाद नल पर पानी से हाथ धोने को मजबुर हैं। इस स्थिति में शौच करने के बाद जरुरत मंद लोग केवल पानी से या हाथ में मिट्टी लगा कर हाथ धोने को मजबुर हैं। यहां तक कि इमरजेंसी वार्ड में भी उक्त ब्यवस्था नहीं है। इस स्थिति में पानी से हाथ धोते हैं। यह हाल कई माह से चला आ रहा है। । बारिश होने पर पथ के दोनों ओर जलजमाव रामपुर। प्रखंड क्षेत्र के बेला...