लखीसराय, मई 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग दानापुर के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत किऊल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को कचरा प्रबंधन, विशेषकर जैविक अपशिष्ट के पृथक्करण और प्लास्टिक उपयोग में कमी को लेकर जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह किऊल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से की गई। सफाईकर्मियों, स्टेशन स्टाफ, और रेल प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में श्री सिन्हा ने कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व, कचरा अलग करने की प्रक्रिया तथा प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हो...