हापुड़, अक्टूबर 1 -- पिलखुवा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार की सुबह नगर पालिका परिषद ने जागरुकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। इस दौरान चेयरमैन विभू बंसल और अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने सभासदों व कर्मचारियों को पर्यावरण को शुद्ध रखने की शपथ दिलाई गई। विभू बंसल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। नगर पालिका परिषद इस अभियान को धरातल पर उतर कर निरंतर गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपने आस पास गंदगी को नहीं होने देना चाहिए। गंदगी होने से संक्रामित बीमारियों का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। जिससे आर्थिक समेत मानसिक रुप से परेशान होना पड़ता है। इंद्रपाल सिंह ने कहा कि नगरवासी अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। स्व...