पाकुड़, जुलाई 5 -- पाकुड़, हिटी। डीपीएस स्कूल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के विभाग द्वारा प्रायोजित राष्ट्रव्यापी ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष सभा का आयोजन किया गया। विशेष सभा में विद्यालय के प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने बच्चों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का उद्देश्य समझाते हुए बताया कि यह सर्वेक्षण सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाने में मदद करेगी। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता से जुड़े एक बहुत ही आकर्षक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया। विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने अपने संदेश में कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन मनाए जाने वाला त्योहार नही, ब...