देहरादून, फरवरी 20 -- नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जागरूक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल शुरू की है। निगम ने वेस्ट वॉरियर संस्था के साथ मिलकर 'स्वच्छता प्रहरी बैच वितरण शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगर आयुक्त नमामि बसंल ने केवल विहार कॉलोनी में बैच वितरण किया। यहां स्वच्छता के प्रति जागरूक सुनील गुप्ता, वीडी जोशी, कर्नल भारत जोशी, राजीव बिंद्रा, परमजीत कक्कड़, रघु अधिकारी, सुधांशु शर्मा, विपिन कुकरेती, आरएस नेगी, मंगल सिंह राठौर आदि लोगों को स्वच्छता प्रहरी बैच बांटे गए। नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हर नागरिक का जागरूक होना जरूरी है। घर से ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देना होगा, तभी उसका सही ढंग से निस्तारण हो पाएगा। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजवीर सिंह चौहान, मनीष दरियाल, भूपेन्द्र पंवार, वेस्ट वॉरियस से नवीन ...