मऊ, सितम्बर 24 -- मऊ। स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान में नगर पालिका परिषद अपने समस्त संसाधनों के साथ मुस्तैदी से जुटी हुई है। इस संदर्भ में नगर क्षेत्र में पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन की पूरी कोर टीम ने डीएवी बालिका इंटर कॉलेज एवं दयानन्द बाल विद्या मन्दिर में पहुंच कर छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं सहित उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उन्हें सफाई के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि पालिका का यह विशेष सफाई अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के तहत एक तरफ नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए आम न...