पाकुड़, जुलाई 9 -- महेशपुर। प्रखंड के विद्यालयों में न सिर्फ शिक्षा के स्तर, गुणवत्ता में सुधार लाने बल्कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने तथा उन्हें स्वयं तथा अपने अभिभावकों को जागरुक, प्रेरित व ज्ञानवर्धन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय नुड़ाई में प्रार्थना सभा व मार्निग एसेम्बली के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन मंडल के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता संबंधी तथा संविधान के प्रस्तावना की जानकारी देते हुए शपथ दिलाई गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक कुतुबुद्दीन मंडल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से उन्हें अवगत कराते हुए अभी से उनकी नींव मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि आगे के लिए उन्हे न सिर्...