लखनऊ, दिसम्बर 17 -- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के बड़े-बड़े दावों के बीच जमीनी हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। जोन-07 में सफाई व्यवस्था की पोल खुलने के बाद नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड पर 70 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। यह कार्रवाई साफ-सफाई में लगातार बरती जा रही घोर लापरवाही के चलते की गई। नगर निगम अधिकारियों ने नौ व 11 दिसंबर 2025 को विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया था। खुर्रम नगर मछली मंडी से कुकरैल पुलिया होते हुए पिकनिक स्पॉट गेट तक मुख्य मार्ग का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हालात बद से बदतर पाए गए। सीमैप के सामने और मुख्य सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे थे, जिन्हें कई दिनों से नहीं उठाया गया था। कई अन्य इलाकों में भी गंदगी मिली। ------- दो सफाईकर्मी, पूरा इलाका बेहाल इतने बड़े...