रुडकी, सितम्बर 29 -- बीएसएम पीजी कॉलेज में सोमवार को स्वच्छता सेवा उत्सव के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एनसीसी, एनएसएस, सांस्कृतिक समिति और एसएसडी 2 क्रेडिट के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर श्रमदान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। प्राचार्य प्रो. मेजर डॉ. गौतमवीर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवनशैली के लिए स्वच्छता को हमें जीवन का हिस्सा बनाना होगा। इस स्वच्छता अभियान में कैडेट प्रभाकर, रजत, निशांत, वंश, साक्षी, गरिमा, आयुषी, कशिश, अभिषेक, सूरज, हिमानी, निकिता, गुलशन...