देवघर, सितम्बर 26 -- भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत शुक्रवार को देवघर नगर निगम द्वारा स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन डिवाइन पब्लिक स्कूल में किया गया। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार एवं नगर प्रबंधक सतीश कुमार की देखरेख में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों व समाज को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और इसे एक जन-आंदोलन के रूप में मजबूत बनाना था। स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में मातृ मंदिर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, एमएस शिक्षा सभा स्कूल, संत मेरी गर्ल्स हाई स्कूल व डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर स्वच्छता का संदेश दिया। मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता,...