चतरा, अक्टूबर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली-चन्द्रगुप्त क्षेत्र सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया और स्वच्छता के प्रति उनके योगदान की सराहना की। महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने सफाई कर्मियों को समाज का सच्चा आधार है। उनके स्वच्छता अभियान में समर्पित कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता अभियान के दौरान सीसीएल द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें कार्यालय परिसर की साफ-सफाई, विस्थापित ग्रामीणों की भागीदारी तथा विद्यालयों के बच्चों को जोड़ना शामिल रहा। विशेष रूप से टंडवा स्थित चुन्दरू मंदिर में गणेश चतुर्थी मेले के दौरान उत्पन्न कचरे की सफाई भी आ...