गिरडीह, सितम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु "एक दिन एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम" आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 1 और 2 में वृहद स्तर पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक शैली है। समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता अविक अंबाला ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि हमें निरंतर श्रमदान कर अपने जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...