देहरादून, दिसम्बर 9 -- पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज मालदेवता में स्वच्छता पखवाड़े में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की टीम ने छात्रों को स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक अवधारणाओं से परिचित कराया। कार्यक्रम में डीआरडीओ विशेषज्ञों ने बताया कि स्वच्छ वातावरण केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि गंदगी से उत्पन्न बैक्टीरिया, वायरस और अन्य सूक्ष्मजीव किस प्रकार बीमारियों को जन्म देते हैं और स्वच्छ आदतें कैसे इनसे बचाव करती हैं। कार्यशाला के बाद विद्यालय की एनएसएस इकाई ने एक जागरुकता रैली निकाली। स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, अपशिष्ट कम करो-देश बेहतर बनाओ जैसे नारों के साथ...