सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बिस्कोहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर वार्ड स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों के साथ शिक्षकों और जिम्मेदारों ने भी स्वच्छता अपनाने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर शुद्ध पर्यावरण का संदेश दिया गया। प्रधानाध्यापक गोपेश दुबे ने कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि सूखे कूड़े को नीले और गीले कूड़े को हरे डस्टबिन में डालने की आदत डालें। बारिश के मौसम में जमा पानी मच्छरों के प्रकोप को बढ़ाता है, जिससे मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं। इसलिए किसी भी स्थान पर गंदा पानी एकत्र न...