बोकारो, सितम्बर 25 -- फुसरो, प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के अंतर्गत बुधवार को प्रशासक के निर्देशानुसार फुसरो नगर परिषद के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक संसाधन सेविकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। महिलाओं के साथ-साथ अन्य नगरवासियों ने स्वच्छता को जीवन शैली में अपनाने का संकल्प लिया। स्वच्छता ही सेवा-2025 के तहत स्वच्छता की जिम्मेवारी थोड़ी आपकी थोड़ी हमारी भावना के साथ न गंदगी करेंगे और न गंदगी करने देंगे कि अपील कि गई। यह पहल शहरी क्षेत्र के स्वच्छता को संवाद एवं सहभागिता को जोड़ती है। अभियान में सीएलटीसी मनीषा कुजुर, सामुदायिक संगठनकर्ता तप्पन कुमार अड्डी, सामुदायिक संसाधन सेविका, स्वयं सहायता की महिलाएं एवं कार्यालय कर्मियों के द्वारा भाग लिया गया। इससे पहले फुसरो नगर परिषद के द्वारा ...