सीवान, जुलाई 18 -- सीवान/मैरवा, हिन्दुस्तान संवाददाता। साफ-सफाई कर नगर परिषद क्षेत्र को चकाचक करने के दावे की पोल स्वच्छता सर्वेक्षण ने खोल दी है। बताया जा रहा कि स्वच्छता की कसौटी पर नगर परिषद सीवान फिसड्डी साबित हो गया है। मैरवा नगर पंचायत सीवान नगर परिषद को पछाड़ते हुए आगे निकल गया है। सीवान नगर परिषद को स्वच्छता की रैकिंग में प्रदेश स्तर पर 135 वां व राष्ट्रीय स्तर पर 796 वां रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं, मैरवा नगर पंचायत को राष्ट्रीय स्तर पर 1367 वां व महाराजगंज नगर पंचायत को 1230 वां स्थान प्राप्त हुआ है। स्वचछता की रैकिंग में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर सीवान नगर परिषद के प्रदर्शन से शहरवासियों में मायूसी है। हिन्दुस्तान अखबार द्वारा आयोजित व्हाटसप संवाद में शहरवासियों की निराशा स्पष्ट दिखी। बहरहाल, स्वच्छता सर्वेक्षण ने सीवान नगर परिष...