रिषिकेष, सितम्बर 29 -- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के श्रम शक्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सचिव विद्युत पंकज अग्रवाल ने कंपनी के सीएमडी आरके विश्नोई को यह सम्मान दिया है। मुख्य महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी के मुताबिक यह सम्मान टीएचडीसीआईएल के सभी परियोजनाओं और इकाइयों में स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान किए उत्कृष्ट प्रयासों के लिए मिला है। बताया कि पखवाड़ा में परियोजनाओं और इकाइयों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जनहितकारी गतिविधियां आयोजित की गई। टाउनशिप, परियोजना स्थलों और आसपास गांवों में व्यापक स्तर पर कंपनी ने स्वच्छता अभियान चलाए। पॉलीथिन मुक्ति को भी लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य मह...