फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश में शनिवार से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। 17 फरवरी या इसके बाद कभी भी केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली टीम शहर की स्वच्छता का मूल्यांकन करने के लिए आ सकती है। टीम के दौरे को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त गौरव अंतिल ने इस मुददे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वच्छता के लिए मुहिम शुरू करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रत्येक वार्ड में सड़कों की सफाई के साथ-साथ सीवर लाइनों की सफाई का आदेश दिया गया है। सड़कों की सफाई के लिए स्वीपिंग मशीन चलाने से लेकर पेड़ों की सफाई और सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए छिड़काव होगा। अतिरिक्त निगमायुक्त ने सभी अधिकारियों को श...