आजमगढ़, जुलाई 26 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए ग्रामीणों से अपनी ग्राम पंचायत का फीडबैक मांगा गया है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक सिर्फ 50 हजार ग्रामीणों ने आनलाइन फार्म भरा है। वर्तमान में जिले की 1811 ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। नगरीय क्षेत्रों में टीम के अधिकारी मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट बनाकर नंबर देते हैं। उसी आधार पर निकायों की रैकिंग निर्धारित की जाती है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को स्वंय अपनी ग्राम पंचायतों का सर्वे कर फीडबैक आनलाइन स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एप पर देना है। स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक के लिए जिले की 1811 ग्राम पंचायतों में शासन स्तर से छह लाख आनलाइन फार्म भरे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।...