कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- जिले के सभी आठ ब्लॉकों में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वच्छता कार्य में लगे सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की चिकित्सकों ने जांच की और दवाओं का वितरण भी किया। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिले में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छोत्सव) अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया था। उनके निर्देश के क्रम में जिले भर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सफाई अभियान में लगे कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन आठ ब्लॉकों में किया गया। शिविर में आए सफाई कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, सूगर, बीपी समेत कई चेकअप करते हुए चिकित्सकों ने बीमारी मिलने पर दवाओं का भी वितरण किया। शिविर में सम्बंधित खंड विकास अधिकारी व सीएचसी अधीक्षक के अलावा ब्लॉक के कर्...