बेगुसराय, अगस्त 27 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के स्वच्छता अभियान में लगे स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी आठ सूत्री मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। स्वच्छता सुपरवाइजर प्रेमचन्द्र झा व स्वच्छता पर्यवेक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक किया जाए। ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक 1353664 दिनांक 8 नवंबर 2022 के तहत संविदा लागू किया जाए। पंचायत राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र 6 पंचायत राज दिनांक 15 जनवरी 2021 के तहत स्वच्छता पर्यवेक्षक का मानदेय 20 हजार रुपया का मानदेय लागू किया जाए। सभी बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान किया जाए। स्वच्छता कर्मी का मानदेय 10 हजार रुपए महीना किया जाए। सेवाकाल बिना शर्त 60 वर्ष तक किया जाए। कार्य अवधि में मृत्यु होन...