अररिया, मार्च 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के ऐतिहिासक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी में 15 दिवसीय शिवरात्रि मेला के समापन के बाद गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों के द्वारा मंदिर परिसर सहित मेला के चारों ओर फैले कचरा की साफ-सफाई की गयी। इस दौरान स्वच्छता कर्मी ने दुकानदारों से अपनी-अपनी दुकानों के आगे साफ सुथरा रखने तथा सड़क पर कुड़ा नहीं फेंकने का संदेश दिया। साफ सफाई में डुमरिया, पहुंसी, हरिरा, लैलोखर पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी शामिल थे। मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...