लखीसराय, मार्च 8 -- चानन, निज संवाददाता। स्वच्छता कर्मियों के लंबित मानदेय भुगतान एवं डब्लूपीओ निर्माण को लेकर बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में मुखिया, पंचायत सचिव, स्वच्छता पर्यवेक्षक की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के मानदेय भुगतान पर जोर देते हुए कहा कि होली के पूर्व स्वच्छताकर्मियों की मानदेय भुगतान हर हाल में किया जाएं। जहां अब तक डब्लूपीओ का निर्माण नहीं हुआ है, वहां जल्द डब्लूपीओ का निर्माण कराया जाएं। सीएससी मरम्मती के साथ ही जिन वार्ड में स्वच्छता कर्मी नियुक्त नहीं है, वहां मुखिया जी के माध्यम से स्वच्छता कर्मी की नियुक्ति किया जाए। स्वच्छताकर्मी की नियुक्ती से ही वार्ड में साफ-सफाई कार्य शुरू हो पायेगा। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बीडीओ से कहा कि पहले से ही हम लोगों का मानदेय कम है। वहीं भुगतान समय स...