लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ। नगर निगम के त्रिलोक नाथ हॉल में शनिवार को स्वच्छता कर्मियों के लिए व्यावसायिक सुरक्षा पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जलकल और नगर निगम के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई ) तथा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में कुल 50 सफाई कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षित कार्य पद्धतियों, आधुनिक मशीनों के उपयोग, सुरक्षा उपकरणों (सेफ्टी इक्विपमेंट) के महत्व और जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में बचाव के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में जागरूक करना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मैन्युअल सीवर एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी कार्य केवल प्रोटेक्टिव गियर, गैस मॉनिटरिंग उपकर...