अररिया, मई 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लक्ष्मीपर पंचायत में स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों को डेढ़ साल से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण स्वच्छता पर्यवेक्षक व कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। पर्यवेक्षक मनोज यादव व सफाई कर्मी बिनोद दास, सदानन्द ऋषिदेव, बबलू सादा, महेन्द्र सादा, श्याम मंडल, चन्द्रशेखर मंडल आदि ने बताया कि डेढ़ वर्ष से मानेदय नहीं मिला है। एक तो का उनलोगों का मानदेय काफी कम है। वह भी समय से नहीं दिया जाता है। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार के भरण पोषण करने में समस्या हो रही है। बच्चों के पढ़ाई प्रभावित हो रही है। घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण वे लोग मानसिक तनाव में जीने का मजबूर हैं। पर्यवेक्षक व सफााई कर्मी ने डीएम से इस मामले में हस्तक्षेप...