लखीसराय, जून 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता कर्मियों तथा पर्यवेक्षकों की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में की गई। प्रखंड कार्डिनेटर अभिनव कुमार के द्वारा इसका संचालन किया गया। श्री मधुप ने स्वच्छता कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वच्छता कर्मियों तथा पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए। इन स्वच्छता कर्मियों से विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। जहां पैदल रिक्शा खराब है, उसकी मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। जिन पंचायतों के वार्डों में स्वच्छता कर्मियों की कमी है, वहां चयन करने का निर्देश दिया गया। डब्लूपीयू में कचरा संग्रह का भी निर्देश दिया गया। जहां डब्ल्यूपीयू का निर्माण नहीं हुआ है, वहां निर्माण करने पर ज...