गढ़वा, मई 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अबकी बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत स्वच्छताकर्मियों को आमंत्रित किया गया है। आत्मीय संवाद के क्रम में उनसे यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या तो नहीं है। स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में और गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। बकौल एसडीएम स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा का लक्ष्य इनके अथक परिश्रम से ही संभव हो पाता है। ऐसे में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें आदर और सम्मान के अलावा प्रशासनिक स्तर से प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम में से हर कोई समाज में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहा है। उसी तरह स्वच्छता कर्मचारी भी अपने स्तर से समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण भूम...