घाटशिला, सितम्बर 11 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मियों और सफाई मित्रों को नमस्ते स्कीम और मल कीचड़ के निपटान एवं उपचार (एफएसटीपी) के विषय में विस्तृत जानकारी देनी थी। इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगर प्रबंधक अनंत खलखो ने की। उनके साथ सिटी मैनेजर प्रभात मिंज उपस्थित थे। सत्र के दौरान नमस्ते स्कीम की पृष्ठभूमि, आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। सफाई मित्रों को यह भी बताया गया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं। कार्यशाला के दौरान स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षात्मक उपकरणों के सही उपयोग, काम के दौरान संभावित जोखिमों की पहचान और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में भी गह...