बेगुसराय, सितम्बर 24 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर एवं विभिन्न पंचायत में बुधवार को शिविर लगा कर स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मुख्य रूप से स्वच्छता कर्मी की हीमोग्लोबिन, बीपी और शुगर की जांच की गई। प्रखंड कार्यालय परिसर में गढ़पुरा पंचायत के स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ विकास कुमार ने कहा कि गांव मोहल्ले की गंदगी की सफाई और उसे उठाकर ले जाने का काम स्वच्छता कर्मी के द्वारा किया जाता है। उनके स्वास्थ्य की जांच किया जाना स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय कदम है। वहीं, पंचायत स्तर पर लगाए गए शिविर में मौजी हरिसिंह पंचायत भवन, कोरियामा पंचायत भवन, रजौड़ पंचायत भवन, कुम्हारसो पंचायत भवन तथा सोनमा पंचायत भवन परिसर में पंचायत के स्वच्छता कर्मी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें प...