मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिलास्तरीय स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ की बैठक रविवार को नौवागढ़ी उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार कर रहे थे। मुख्य अतिथि विधायक प्रणव कुमार तथा सदर प्रमुख नरेश मंडल थे। बैठक में मौजूद राज्य के कोने-कोने से आए स्वच्छता कर्मी व स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने अपनी समस्याओं से विधायक प्रणव कुमार को अवगत कराया। विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि आप लोगों की मांगे जायज हैं। मैं आप लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम करूंगा। विशिष्ट अतिथि सदर प्रमुख नरेश कुमार ने कहा कि हम आपकी लड़ाई में आपके साथ हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायतीराज विभाग की ओर से निर्गत लेटर के अनु...