बिजनौर, नवम्बर 19 -- बिजनौर पहुंचे एमडी पश्चिमांचल ने बुधवार को स्टोर, वर्कशॉप और एक्सईएन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक रवीश गुप्ता ने वर्कशॉप को आधुनिक बनाने और ट्रांसफार्मर मरम्मत के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विद्युत वितरण खण्ड बिजनौर परिसर में लगे मेगा कैम्प का निरीक्षण कर उपभोक्ता सेवाओं का जायजा भी लिया। प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रवीश गुप्ता ने निरीक्षण में सामग्री प्रबन्धन, इन्वेन्टरी नियन्त्रण ट्रांसफार्मर मरम्मत, रख-रखाव की दक्षता का मूल्यांकन किया। प्रबन्ध निदेशक ने विद्युत भण्डार केन्द्र में रखे स्टॉक की स्थिति और सुरक्षा मानकों पर विशेष निर्देश दिये। बिजली आपूर्ति और बिलिंग से सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शी तरीके से निवारण करने के निर्देश दिए। मेगा कैम्प में 01 दिस...