कोडरमा, नवम्बर 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शहर के भागीरथी मातृ सदन अस्पताल में शुक्रवार को ग्रिजली पब्लिक स्कूल के कक्षा चार के कुल 76 नन्हें छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। डॉ. प्रशांत उपाध्याय और डॉ. श्रद्धा ने सभी बच्चों को फर्स्ट एड बॉक्स में रखी सामग्री व पट्टी बांधने की विधि समझाई गई। डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन कैसे किए जाते हैं और बेहोशी दवा (एनेस्थीसिया) की क्या भूमिका होती है। डॉ. प्रशांत उपाध्याय ने कहा कि स्वच्छता और संतुलित भोजन, स्वस्थ जीवन की कुंजी है और बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वहीं डॉ. श्रद्धा ने कहा कि डॉक्टर हमेशा मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित रहते हैं, इसलिए स्वास्थ्य को लेकर सावधानी आवश्यक है। वहीं बीएमएस अस्पताल प्रबंधन की ओर से दिनेश शर्मा, मो. अफ़ज़ल, मुकेश कुमार, मं...