औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- दाउदनगर महाविद्यालय के तत्वावधान में बालूगंज, दाउदनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए स्वच्छता एवं साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम. शमशुल इस्लाम के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. शहला बानो ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह हमारे शरीर, मन और परिवार के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ी हुई है। एक साक्षर और जागरूक महिला पूरे परिवार को शिक्षित और स्वस्थ बना सकती है। सह-संयोजक एवं दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. रोजी कांत ने कहा कि शिक्षा आत्मनिर्भर जीवन की सबसे मजबूत नींव है। यदि बालिकाएं शिक्षित होंगी तो समाज में समान...