हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट के नेतृत्व में बुधवार को एक होटल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनसीडब्ल्यू डीसी के अंतरराष्ट्रीय पैडमैन के रूप में विख्यात प्रो. डॉ. वीरेन दवे और संगठन की राष्ट्रीय सचिव उषा जैन का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. दवे ने इस विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। जिसके बाद जरूरतमंदों को पैड वितरण भी किया गया। इस दौरान संगठन की जनरल सेक्रेटरी दीप्ति चौपाल को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। आयोजन की सफलता में प्रदेश अध्यक्ष भवानी बिष्ट, उपाध्यक्ष नन्दा सिंह, जनरल सेक्रेटरी मोनिका शर्मा, पूनम नेगी, गीता नेगी सहित पूरी टीम का अहम ...