सासाराम, सितम्बर 20 -- संझौली, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय में शनिवार को स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रभा कुमारी ने की। बीडीओ ने कहा कि 25 सितम्बर को सभी नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में एक घंटे का श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हमारे परिवेश को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि समाज में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी बढ़ाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...