हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार, संवाददाता।गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में चल रही दो दिवसीय गोष्ठी के समापन पर भेल चिकित्सालय की डॉ. यूएस शिल्पी ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से हमें दैनिक जीवन में स्वच्छता व नियमित व्यायाम पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रो. नवनीत ने देश भर से आए प्रतिभागियों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी दी। कहा कि आयुर्वेद का शाब्दिक अर्थ जीवन का विज्ञान है। इस पद्धति से हमें रोगों से मुक्ति ही नहीं मिलती बल्कि यह शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक जीने की पद्धति है। हम अपने जीवन में आयुर्वेदिक औषधियों को अपनाकर न केवल रोगों से मुक्ति पा सकते हैं बल्कि स्वास्थ्य व आरोग्य जीवन प्राप्त करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...