जहानाबाद, अप्रैल 22 -- कलेर, निज संवाददाता। शिवदेनी साव महाविद्यालय कलेर में पंचायती राज दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चौधरी ने शिक्षकों और छात्रों को स्वच्छता और जल संरक्षण की शपथ दिलाई। लोगों को जागरूक करने की भी बात कही गई। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को एनएएसी से बी ग्रेड मिला है। इसे मॉडल कॉलेज का दर्जा भी प्राप्त है। कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सुनीता देवी, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार, सीईओ डॉ. विलेट कुमार और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। डॉ. विलेट कुमार ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण समाज के लिए जरूरी है। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई। भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। महाविद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन में शिक्षक और छात्र उत्साह से शामिल ...