मिर्जापुर, अक्टूबर 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान का रविवार को जिला पंचायतराज अधिकारी संतोष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सिटी ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहंदीकलां, लोहंदी खुर्द और नकहरा में निरीक्षण के दौरान कुल 10 सफाई कर्मचारी कार्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित नौ कर्मचारियों को निलंबित किया गया जबकि एक सफाई कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही एडीओ पंचायत को पर्यवेक्षेण में शिथिलता बरतने के आरोप में कठोर चेतावनी, सचिव संतोष कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टी और खंड प्रेरक का एक दिन का मानदेय रोकने के आदेश डीपीआरओ ने दिए। डीपीआरओ ने झाड़ियों की कटाई, नाली सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, जल जमाव आदि कार्यों को देखा। निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारी एक-एक कर दस सफाई कर...