फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद। जिले को साफ-सुथरा बनाने के लिए चल रहे स्वच्छ्ता अभियान में सहयोग करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान दिया जाएगा। बुधवार रात गांव जसाना में हुए रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त विक्रम सिंह ने ग्रामीणों को यह जानकारी दी। प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार रात्रि प्रवास का उद्देश्य जनता से सीधे जुड़ना है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। डीसी ने अपील की कि ग्रामीण नशे से दूर रहें और यदि किसी को नशे के व्यापार की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने अवैध लिंग जांच पर रोक लगाने के लिए भी लोगों से...