टिहरी, जून 7 -- स्वच्छता अभियान में युवाओं की भागीदारी को सराहा नई टिहरी, संवाददाता। नगर पालिका नई टिहरी में चलाये जा रहे नियमित स्वच्छता अभियान में युवाओं द्वारा स्वेच्छता से सक्रिय भागीदारी की जा रही है। युवाओं की भागीदारी को नगर पालिका के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सराहा है। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि शहर में बेवजह गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान युवाओं ने स्वयं योगदान किया। कहना था कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक कर्तव्य भी है। लोगों ने चिंता जताई कि नगर में कुछ गैर जिम्मेदार लोग गंदगी फैला रहे हैं और चेताया कि आने वाले दिनों में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...