गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अब पार्षदों, आरडब्ल्यूए और निवासियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने खुद कई इलाकों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने सेक्टर-5 में पार्षद परमिंदर कटारिया के नेतृत्व में चल रहे अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने अधिकारियों को पेड़ों की छंटाई, कूड़ा उठाने और सड़कों व फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। जोन-1 में संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और पार्षद महावीर यादव की मौजूदगी में सेक्टर-10ए में सफाई की गई। जोन-2 में संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार और पार्षद नरेश कटारिया ने सेक्टर-9ए म...