गाजीपुर, सितम्बर 27 -- गाजीपुर। स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत वार्ड संख्या 04, काजीटोला में उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में और अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में मोहल्ला भ्रमण और जागरूकता बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति, मोहल्ले वासियों और नगर पालिका के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में घर-घर कूड़ा सेग्रीगेशन, होम कम्पोस्टिंग, स्वच्छता के स्वास्थ्य लाभ, सामुदायिक सहभागिता और पॉलीथिन के विकल्प जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मौके पर सफाई निरीक्षक एहसान आलम, एसबीएम प्रभारी योगेश कुमार, आईटीसी मिशन से राम विलास राय और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता अभियान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान क...