लखनऊ, अक्टूबर 10 -- 'एक रुपये में स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए डीएम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। बीकेटी की दो ग्राम पंचायतों कठवारा और कुम्हरावा में उन्होंने प्रगति देखी। कुम्हरावां में लापरवाही मिलने पर सचिव को नोटिस देने का निर्देश दिया। इस अभियान के तहत जिले की 150 ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू किया गया है। निरीक्षण की शुरुआत कठवारा से हुई, जहां डीएम ने रिकवरी रिसोर्स सेंटर का जायजा लिया। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि दो ई-रिक्शा से सभी 1345 घरों से कूड़ा उठाया जा रहा है। इस साल अगस्त में Rs.8400 रुपये शुल्क एकत्रित किया गया। सितंबर 2025 में यह राशि Rs.15,000 से अधिक रहने का अनुमान है। आरआरसी सेंटर में 07 वर्मी बेड बने हैं, जहां वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर उसे 'वर्मी धन नाम से ब्रांडिंग कर बे...