चतरा, सितम्बर 27 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी टंडवा इकाई में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के द्वारा "स्वच्छ भारत अभियान सप्ताह" चलाया गया। इस दौरान जवानों ने जागरूकता रैली निकाली। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचे। रैली के दौरान उकरा कर्मियों ने विभिन्न नारे एवं बैनरों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील की। इस अवसर पर इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों ने बल सदस्यों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि "स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि एक आदत बने, जिसे अपनाकर ही हम स्वस्थ एवं सुंदर समाज का निर्माण कर सकते हैं। उकरा, एनकेएसटीपीपी टंडवा द्वारा आगे भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे ताकी "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भार...