संतकबीरनगर, सितम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विधान सभा क्षेत्र खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने बुधवार को सदर ब्लॉक क्षेत्र के तितौवां मुहल्ले में स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते सफाई कर्मियों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर और उनमें फल वितरण कर जन्मदिन की खुशियां बांटी। पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक मजबूत और समृद्ध भारत के निर्माता हैं। स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री के प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिसका उद्देश्य देश को साफ और स्वच्छ बनाना है। समाज में सबसे नीचे खड़े लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। प्रधानमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों और वंचितों का जीव...