सहरसा, दिसम्बर 14 -- सलखुआ, एक संवाददाता। शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वैश्म में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड समन्वयक एवं सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल रहे। बीडीओ ने स्वच्छताग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य, यूजर चार्ज वसूली तथा प्रतिदिन घर-घर कचरा संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कार्य से संबंधित फोटो ग्रुप में साझा करने को भी कहा गया। उन्होंने प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार को नियमित पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में पंकज कुमार, रोहित, दिनेश, अजय, मृत्युंजय, जुली, वंदना, अंजू सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...